INDIALATEST NEWSTECHNOLOGYVIRAL NEWS

भारत में ल़ॉन्च होगा Vivo का पहला फोल्डिंग फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स…

Spread the love

Vivo Folding Phone : चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने इस फोन को मार्च में लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस हैंडसेट को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकता है. वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है

फोन में Zeiss ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज तक का विकल्प है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन भारत में जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो यह वीवो का पहला फोन होगा जो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा.

इससे पहले कंपनी चीन में Vivo X फोल्ड 2 और फोल्ड+ लॉन्च कर चुकी है. वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, वनप्लस ओपन जैसे फोन से होगा. हालाँकि, सैमसंग भी जल्द ही अपने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन लॉन्च करने जा रहा है.

क्या हैं वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन?

चीन में ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिन ओएस के साथ लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 8.03 इंच की प्राइमरी स्क्रीन है, जो एक AMOLED पैनल है. कवर डिस्प्ले 6.53 इंच का है, जो AMOLED पैनल के साथ आता है. दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं.

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है. इसमें Vivo V3 चिप दी गई है. डिवाइस कार्बन फाइबर हिंज के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5700mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी भारत में इन फीचर्स वाला फोन लॉन्च करेगी या कोई बदलाव करेगी.

इसे भी पढ़ें: जानलेवा बना Maggi में चावल मिलाकर खाना, 10 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *