रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रांची से पुरी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची से जयपुर के लिए भी डायरेक्ट ट्रेन
Railways News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें जयपुर जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल रांची से जल्द ही 2 नई ट्रेनें चलने वाली हैं. इनमें से एक वंदे भारत एक्सप्रेस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी तक चलेगी. वहीं, रांची से जयपुर के लिए भी सीधी ट्रेन शुरू होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. मुख्यालय के एक अधिकारी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक रांची से मदार जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जो पूरी तरह सफल रही. इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी अधिक थी. इसे देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्यालय ने इस ट्रेन को फिर से चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है.
अंतिम चरण में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाने का काम
अधिकारी ने बताया कि रांची से पुरी तक वंदे भारत चेयरकार ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है. फिलहाल 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाने का काम अंतिम चरण में है. इनमें से एक ट्रेन रांची-पुरी के बीच भी चलाए जाने की संभावना है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है. लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी जल्द ही शुरू होने जा रही है. वर्तमान में वंदे भारत ट्रेनें रांची से पटना, रांची से कोलकाता और रांची से बनारस तक संचालित की जा रही हैं.