CRIMEJHARKHANDPOLITICSRANCHI

कन्या स्कूल छेड़खानी मामला : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की निंदा, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस एक्टिव, जानिए अबतक का पूरा अपडेट

Spread the love

Ranchi: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मनचलों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है, प्रशासन कब जागेगा. राजधानी के लिए इससे शर्मनाक और घिनौना कुछ नहीं हो सकता. यह पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती है. पूरे झारखंड से बेटियां पढ़ाई और रोजगार के लिए रांची भी आती हैं. आज हर माता-पिता उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रांची पुलिस को इन इलाकों में गश्ती और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्कूल-कॉलेजों के आसपास पुलिस गश्ती तेज करनी चाहिए. गश्ती पुलिस सिर्फ चौक-चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी पूरी न करें.

प्रशासन सिर्फ बैठकर औपचारिकता निभा रहा है और बेटियां सड़क पर चलते हुए शर्मिंदा महसूस करती हैं. राजधानी में ऐसी हरकत करने वाले को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने के साथ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झारखंड पुलिस ऐसे सभी इलाकों की पहचान कर बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करे.

जानिए क्या है पूरा मामला

राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. उन्होंने रांची पुलिस को जल्द से जल्द छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और हर पहलू की जांच की जा रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का सीसीटीवी में कैद वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस को सख्त कार्रवाई कर जल्द ही जानकारी देने का आदेश दिया है.

आईजी से लेकर डीआईजी तक ने की स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले की जांच

शनिवार को रांची जोनल आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से अपर बाजार में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान लोगों ने बताया कि सुबह के समय घटना स्थल पर पुलिस नहीं रहती है. जिसके कारण आरोपियों को घटना को अंजाम देने का मौका मिल गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने स्कूली छात्राओं और स्कूल की प्रिंसिपल से घटना की जानकारी ली. इस दौरान छात्राओं ने छेड़खानी की घटना के बारे में जानकारी दी.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिटी एसपी को दिए निर्देश

जांच के बाद पुलिस अधिकारी वापस कोतवाली थाने लौटे और इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए बैठक की. इसके लिए सिटी एसपी को सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने सिटी एसपी को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. खास तौर पर इस बिंदु पर कि स्कूल खुलने और छुट्टी के बाद कहां और कौन सा इलाका सुनसान रहता है, ताकि वहां सुरक्षा व्यवस्था की जा सके. शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस गश्त तेज करने और पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. और इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. पूरे मामले में सूचना मिलने के बाद से पुलिस स्तर से क्या कार्रवाई की गई. क्या पुलिस स्तर पर कोई लापरवाही हुई है? इस बिंदु पर भी सिटी एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है. एसएसपी ने बताया कि जांच में अगर कोई पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. उसकी तलाश में टीम छापेमारी कर रही है.

आरोपी की जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम

छेड़खानी की घटना में शामिल आरोपी की पहचान पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फिरोज अली के रूप में की है. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहने वाला है. आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी भी की. लेकिन वह फरार मिला. जिसके बाद रांची पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले का नाम और पता दोनों गुप्त रखा जाएगा. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के जरिए घटना में प्रयुक्त स्कूटी का नंबर दूसरे जगह से हासिल कर पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है. इसके अलावा आरोपी के बारे में पूछताछ के लिए उसके भाई को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके.

विरोध में छात्रों ने स्कूल में लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन कियाविरोध में छात्रों ने स्कूल में लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन किया

घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी स्कूल पहुंचे और छात्रों से मामले की जानकारी ली. कुछ लोगों को छात्रों की सुरक्षा के लिए लाठी भी दी गई. जिसके बाद छात्रों ने स्कूल परिसर में घटना के विरोध में हाथों में लाठी लेकर प्रदर्शन किया. कहा कि अब वे छेड़छाड़ करने वाले को सबक सिखाएंगे. स्कूल पहुंचे समाजसेवी सोमदत्त ने कहा कि उन्होंने छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा छात्रों को आत्मरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *