BUSINESS

इंडियन मार्केट में 22 मई को लॉन्च होगी Mercedes-Benz की दो कारें, जानें फीचर्स

Spread the love

Mercedes-Benz New Cars : भारतीय कार बाजार में कल यानी 22 मई को मर्सिडीज-बेंज की दो नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. ये हैं- मर्सिडीज-बेंज नई मेबैक जीएलएस 600 और एएमजी एस 63 4मैटिक ई प्रमोशन. दोनों गाड़ियों की कीमत 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.
नई मेबैक जीएलएस 600 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें बड़े क्रोम स्लैट्स के साथ एक ग्रिल, एक नया फ्रंट बम्पर और एलईडी पैटर्न के साथ हेडलैंप और टेल लैंप और नए 22-इंच के पहिये मिलेंगे.
नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 557hp पावर और 730nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 48-वोल्ट मोटर और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.


नया AMG S 63 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा, जिसे रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा.
यह 802HP की पावर और 1,430nm का टॉर्क देता है. इस वाहन का मुख्य आकर्षण सेल्फ-लेवलिंग एक्टिव एयर सस्पेंशन है. इसे AMG राइड कंट्रोल+ कहा जाता है. कार की केवल इलेक्ट्रिक रेंज भी 33 KM है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *