1 जुलाई से बदल जायेगा सिविल कोर्ट का समय, मॉर्निग कोर्ट होगा खत्म
Ranchi : एक जुलाई से राज्यभर की जिला अदालतों में सुनवाई का समय बदल जाएगा. फिलहाल झारखंड की निचली अदालतों में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई हो रही है, लेकिन एक जुलाई से यह व्यवस्था बदल जाएगी. एक अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड की सभी जिला अदालतों में मॉर्निंग कोर्ट में मामलों की सुनवाई हो रही थी. अब हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर डे कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की जानकारी दी है. डे कोर्ट में कामकाज का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक तय किया गया है.
हर साल मौसम के हिसाब से बदलाव किए जाते हैं
राज्य में जल्द ही मानसून आने वाला है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. गर्मी में कमी आएगी. इसलिए गर्मी को देखते हुए मॉर्निंग कोर्ट चलाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब इसे वापस दिन में कर दिया गया है. अब कोर्ट की सुनवाई सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी.