राजधानी रांची में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, धुर्वा सेक्टर 3 कॉलोनी से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी, घटना CCTV में कैद
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात यानी की शुक्रवार की रात धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 कॉलोनी में एक और चोरी की घटना सामने आई है, जब चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ली. इस चोरी की घटना में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से बुलेट चुरा ली, जबकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं, जो मोटरसाइकिल चुराकर भाग रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी में इन दिनों ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि रांची लुटेरों के लिए सेफ जोन बन गया है. लुटेरे आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं.
