बीच सड़क पर रील बनाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने जब पकड़ा तो निकल गई हेकड़ी, थाने के अंदर ही लगा गिड़गिड़ाने, देखें वीडियो…
Ranchi: राजधानी रांची में युवाओं को सड़कों और फ्लाईओवर पर रील बनाने की लत लग गई है. रील बनाने के चक्कर में वे यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. रांची के इकरा मस्जिद के पास सड़क का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ. रांची पुलिस ने तत्परता दिखाई और युवक को पकड़कर थाने ले गई.
गिरफ्तार युवक रिंकू भाई उर्फ शौकीन गुंडा सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठकर रील बना रहा था. थाने जाते ही उसकी सारी हेकड़ी गायब हो गई. थाने के अंदर जमीन पर बैठकर वह गिड़गिड़ाने लगा और रांची पुलिस जिंदाबाद-झारखंड पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगा. उसने कहा कि उसने लड़कों के कहने पर रील बनाई थी. सड़क पर इस तरह रील बनाना ठीक नहीं है, अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो न करे, वरना जो मेरे साथ हुआ, वही उनके साथ भी होगा.
युवक ने हाल ही में रांची के व्यस्त मुख्य मार्ग पर इकरा मस्जिद के पास सड़क के बीच कुर्सी पर बैठकर रील बनाई थी. इस दौरान युवक के पीछे कई गाड़ियाँ गुज़र रही थीं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालकर बनाए गए इस वीडियो को जब लोगों ने देखा, तो उन्होंने रांची पुलिस को टैग करके इस पर कार्रवाई करने की माँग की.
जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कल शनिवार को रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एक वीडियो बनाया, जिसमें युवक अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगता हुआ नज़र आ रहा है. वह रांची पुलिस और झारखंड पुलिस के समर्थन में नारे भी लगा रहा है. युवक का यह भी कहना है कि वह ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं दोहराएगा.
