Sushil Modi Funeral : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि
Sushil Modi Funeral : सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाने के बाद शाम को बीजेपी कार्यालय ले जाया गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य भाजपा नेताओं ने बिहार विधान परिषद में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | BJP national president JP Nadda paid homage to former Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi at the party office.
— ANI (@ANI) May 14, 2024
Sushil Modi passed away at Delhi's AIIMS yesterday. The 72-year-old was battling cancer and was admitted to the intensive care unit of AIIMS. pic.twitter.com/ps5TTh47Z9
सुशील मोदी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा पटना पहुंचे
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर 2 बजे पटना पहुंचा
उनका पार्थिव शरीर करीब 2 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास ले जाया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. इस मौके पर स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नाम मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: …और अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन