SSP चंदन कुमार सिन्हा ने पिठोरिया थाना प्रभारी को किया सस्पेंड
Ranchi : डीआईजी सह एसएसपी (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, आदेशों का उल्लंघन और अक्षम पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप में पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया है. वहीं मुख्यालय वन डीएसपी कार्यालय के रीडर समेत पांच पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है. आपको बता दें कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बीती रात पिठोरिया थाने का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान थाने में रात में कोई मौजूद नहीं था. इसके बाद डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया.


