रेप और किडनैपिंग मामले में SIT का बड़ा एक्शन, एचडी रेवन्ना को किया गिरफ्तार…
Bengaluru : देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी अपहरण मामले में की गई है तथा कर्नाटक पुलिस की एसआईटी टीम उससे पूछताछ कर रही है.
मैसूरू की महिला ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
मैसूरु की एक महिला ने बीते गुरुवार को एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने रेवन्ना को दो बार नोटिस दिया. नोटिस के बावजूद रेवन्ना हाजिर नहीं हुए. एचडी रेवन्ना ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इस मामले में सुनवाई 6 मई को होनी है.
कर्नाटक के गृह मंत्री ने दिया था एक और मौका
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी से पहले कहा था कि उन्हें एक और मौका दिया जायेगा. रेवन्ना को एसआईटी के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखना था. लेकिन रेवन्ना पेश नहीं हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. रेवन्ना को मैसूर के निवासी सतीश बबन्ना के खिलाफ अपहरण समेत अन्य आरोपों में भारतीय दण्ड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया