LATEST NEWS

रांची के मांडर में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल, एक की स्थिति गंभीर

Spread the love

Ranchi : मांडर के तुंद के पास स्कूल बस पलटने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा कि इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गये है. वहीं एक की स्थिति गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. घटना शनिवार की सुबह 7 बजे की बताई जा रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सेंट मारियस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी, इसी दौरान एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक खेत में पलट गयी. बस पलटते ही बच्चे चिल्लाने लगे. बस दरवाजे से दाहिनी ओर मुड़ गई थी इसलिए कोई भी बच्चा चाहकर भी बस से बाहर नहीं निकल पा रहा था.

बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार और स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस वाहन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. मामले की जानकारी मिलते ही खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी भी अस्पताल पहुंचे.

खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि बस में 16 बच्चे सवार थे, जिनमें से 15 बच्चे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. एक बच्चे के सिर में चोट लगी है, इसलिए एहतियात के तौर पर उसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है, ताकि अगर कुछ गंभीर हो तो दूसरे अस्पताल में इलाज कराया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *