Sanjay Seth : रांची लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार जायसवाल ने संजय सेठ को दिया समर्थन
Ranchi : रांची लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार जायसवाल ने एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को समर्थन देने का ऐलान किया है. कहा कि वह और उनके समर्थक संजय सेठ के समर्थन में काम करेंगे. भारत माता की आवाज सुनकर विश्व बंधुत्व, हिंदुत्व, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, विकास की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सेठ को भारी मतों से विजयी बनाएंगे.
क्या कहा जयसवाल ने
जयसवाल ने आगे कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों का विकास संभव है. झारखंड समेत पूरे देश में विकास की धारा बह रही है. पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. वह भी इस यज्ञ में अपनी आहुति दे रहे हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की. साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए रांची लोकसभा एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को अपना वोट दें.
कल 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
बता दें कि कल छठे चरण में राज्य के 8963 बूथों पर 82 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. रांची समेत झारखंड की 4 सीटों पर वोटिंग होगी. गिरिडीह, जमशेदपुर और धनबाद लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी 8963 बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के जरिये निगरानी की जायेगी. यह जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने नियंत्रण कक्ष से निभाएंगे। हर बूथ के अंदर और बाहर 4-डी कैमरे लगाए गए हैं. सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल कर दी गयी हैं.

