BUSINESSINDIA

Rule Change: कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपके जेब पर भी पड़ेगा असर

Spread the love

Rule Change: फरवरी का महीना आज के बाद खत्म हो जाएगा और मार्च का महीना शुरू हो जाएगा. कल से मार्च महीने की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में 1 मार्च से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. खासकर अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बदलाव का असर आपके रिटर्न पर तो पड़ेगा ही, साथ ही टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी असर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि मार्च की शुरुआत के साथ क्या बदलाव होने जा रहे हैं और इसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा.

FD पर ब्याज दरों में बदलाव

अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. मार्च 2025 में बैंड FD के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप FD करने की सोच रहे हैं तो इन बदलावों को जरूर समझ लें. बैंकों ने मार्च 2025 से FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. ऐसे में ब्याज दरें घट या बढ़ सकती हैं. बैंक लिक्विडिटी और वित्तीय जरूरतों के हिसाब से अपनी ब्याज दरों में लचीलापन रख सकता है. ऐसे में जिन लोगों ने छोटी रकम यानी 5 लाख रुपये या इससे कम की एफडी करवाई है. उन पर इन नई दरों का असर पड़ सकता है

एलपीजी की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 मार्च को सुबह-सुबह एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. एलपीजी की संशोधित कीमत सुबह 6 बजे जारी हो सकती है. इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सीएनजी-पीएनजी और एविएशन फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में भी बदलाव करती हैं.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *