CAREERINDIA

RRB NTPC Result: अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द होगा खत्म, RRB के ऑफिसियल साइट पर एक्टिव होगा लिंक

Spread the love

RRB NTPC 2025 Result का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही RRB NTPC परिणाम 2025 की घोषणा की जाएगी. RRB NTPC परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होते ही, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करके परिणाम देख सकेंगे. आपको बता दें कि परिणाम जारी होने के साथ ही, आरआरबी द्वारा श्रेणीवार कटऑफ भी जारी की जाएगी.

RRB NTPC Result के बाद सीबीटी 2 के लिए 15 गुना अभ्यर्थी होंगे उत्तीर्ण

निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए पात्र माने जाएँगे. पदों की तुलना में 15 गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय, सीएम ने दी जानकारी

RRB NTPC Result के बाद दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी शुरू करें

पहले चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी सीबीटी 2 में भाग ले सकेंगे. ऐसे में भर्ती में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. कम समय में बेहतर तैयारी के लिए, आपको पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए.

सीबीटी 2 परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएँगे. प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान विषय से 50 प्रश्न, गणित विषय से 35 प्रश्न, सामान्य बुद्धि एवं तर्क विषय से 35 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को सीबीटी 2 के बाद स्किल टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा देनी होगी. सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम सूची में जगह दी जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday: सितंबर में छुट्टियों की भरमार, 15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

RRB NTPC Result (सीबीटी 1) परिणाम कैसे देखें

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परिणाम 2025 जारी होते ही, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.

वेबसाइट के होम पेज पर आपको परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *