INDIALATEST NEWS

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय दौरे को लेकर रूट चार्ट जारी, रांची के इन रास्तों पर वाहनों की ‘नो इंट्री’

Spread the love

Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 और 20 सितंबर 2024 को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों के लिए रांची शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

19 सितंबर को ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर 19 सितंबर को शाम 5 बजे से रात 8:30 बजे तक आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़कर सभी बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों, बसों और यात्री वाहनों का रांची में प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. रातू और काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन शहर से रिंग रोड होते हुए कांके होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं. शाम 5 बजे से रात 8:30 बजे तक एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, शाहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक वाले रूट का यथासंभव कम उपयोग करें. आवश्यकतानुसार अन्य रूटों को डायवर्ट कर थोड़े समय के लिए रोका जा सकता है.

20 सितंबर को यह रहेगी यातायात व्यवस्था

वहीं राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर 20 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रांची शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों, बसों और यात्री वाहनों का प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू ब्रिज और कडरू ब्रिज से मेकॉन चौक तक आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. 20 सितंबर को दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर चौक रिंग रोड तक कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों और आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड से जैप-01 कमांडेंट आवास चौक तक आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. जमशेदपुर और बुंडू से आने वाले सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने मुड़कर टाटीसिलवे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. हालांकि, आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को इससे छूट रहेगी.

साथ ही, 20 सितंबर को रांची शहर से जमशेदपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने मुड़कर टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे. हालांकि, आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को इससे छूट रहेगी. खरसीदाग ओपी से सदाबहार चौक के बीच बड़े वाहनों, बसों और यात्री वाहनों का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यकतानुसार अन्य रूटों को डायवर्ट कर थोड़े समय के लिए रोका जा सकता है.

President
President
President route
President route

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *