देवघर से RJD विधायक सुरेश पासवान की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा इलाज
Ranchi: देवघर से विधायक और राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद सुरेश पासवान को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक सुरेश पासवान के निजी सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि विधायक सुरेश पासवान पिछले कुछ दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे. कमजोरी के कारण वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, उनकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ रही थी.
देवघर से दिल्ली आने के बाद मंगलवार को सर गंगा राम अस्पताल में उनका फुल बॉडी चेकअप किया गया, जिसमें 300 से अधिक ब्लड शुगर के साथ-साथ किडनी और लिवर में संक्रमण पाया गया. प्रमोद ने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर उन्हें मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल पासवान का इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. डॉक्टर के अनुसार किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. 3-4 दिनों में तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. सुरेश पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी सेहत की जानकारी दी है.
मेरी तबीयत अस्वस्थ होने के कारण मेरा इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा है,जहाँ कुछ समय के लिए भर्ती हूँ।आप सभी से दुआओं की दरख़्वास्त है,जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से आप सबके बीच लौट सकूँ।बाबा धाम का आशीर्वाद मिलेगा और बहुत जल्द स्वस्थ होकर देवघर वापस लौटूँगा।@HemantSorenJMM
— Suresh Paswan (@Sureshpaswa1965) September 5, 2025