Ranchi : पुलिस वाहन ने 5 साल के बच्चे को रौंदा, नामकुम में बम मिलने मिलने की सूचना पर जा रही थी टीम
Ranchi : पुलिस वाहन ने 5 साल के बच्चे को रौंद दिया है. बच्चे का इलाज रिम्स में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल शनिवार (22जून) को नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप इलाके में बम की सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस की टीम हरकत में आई और घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान सरवल ताई टोली में पुलिस वाहन ने सुरेश नायक के पांच वर्षीय पुत्र समीर नायक को टक्कर मार दी.
बाद में पुलिस ने बच्चे को रिम्स पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में समीर का पेट फट गया और उसके पैर और हाथ में भी चोटें आईं हैं. समीर हाहाप गांव के सूरज नायक का इकलौता पुत्र है. उसके दादा चंदा नायक के मुताबिक समीर पुलिस वाहन में फंस गया था और वाहन उसे कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में समीर को उसी पुलिस वाहन से रिम्स भेजा गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.