Ranchi News : रातू रोड चौक के पास चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी
Ranchi : राजधानी रांची के रातू रोड चौक से ठीक पहले गौशाला चौक कटिंग के पास सड़क पर चलती एक स्कूटी में आग लग गई. आग लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्कूटी में आग लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. देखते ही देखते पूरी स्कूटी सड़क पर जलकर राख हो गई. हालांकि आग लगते ही स्कूटी चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. किसी को नहीं पता चला कि स्कूटी में आग कैसे लगी. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये आग कैसे लगी.
