रांची पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, झारखंड विधानसभा चुनाव के कई पहलुओं पर होगा मंथन
Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग की 12 सदस्यीय टीम 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में यह टीम चुनावी प्रक्रिया की समीक्षा करेगी.
होटल रेडिसन ब्लू पहुंची टीम
रांची पहुंचने पर सीईसी रवि कुमार ने आयोग की टीम का स्वागत किया. इस दौरान झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. टीम ने अपने दौरे की शुरुआत होटल रेडिसन ब्लू से की, जहां विभिन्न बैठकें होंगी.
राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक
बता दें कि राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी. इनमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी जैसे छह राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ तीन क्षेत्रीय दलों आजसू पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें शामिल होंगी. यह यात्रा चुनाव आयोग के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और मंथन का अवसर मिलेगा.