Blog

रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री सख्त: समाहरणालय होगा साफ-सुथरा और हाईटेक, अफसरों को मिले सख्त आदेश

Spread the love

रांची– समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री एक्शन मोड में हैं. शनिवार को उन्होंने ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी को पहले दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का सख्त आदेश दिया.

बैठक में डॉ. सुदेश कुमार (जिला नजारत उप समाहर्ता), श्रीमती मनीषा तिर्की (विशेष विनियमन पदाधिकारी), श्रीमती उर्वशी पांडेय (जिला जनसंपर्क पदाधिकारी), श्री राजीव कुमार (सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी), रवि शंकर मिश्रा (सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में लिए गए प्रमुख फैसले

  • समाहरणालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा और कड़ी हो सके.
  • ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। पार्किंग एरिया को भी साफ किया जाएगा और लंबे समय से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाएगा.
  • मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर दर्ज हो.
  • समाहरणालय परिसर और सुभाषचंद्र बोस पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
  • अलग-अलग विभागों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने का आदेश मिला.

डीसी का सख्त निर्देश

डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने साफ कहा:

“निर्देशों का पालन समय पर और प्रभावी ढंग से होना चाहिए. समाहरणालय परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करना होगा. जनता को बेहतर सुविधाएँ देना हमारी प्राथमिकता है.”

उपायुक्त ने यह भी आदेश दिया कि हर विभाग प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करे. अगली समीक्षा बैठक में इन कामों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *