Railway News : 01 जनवरी से बदल जाएगा कई पैसेंजर ट्रेनों का नंबर, देखें लिस्ट…
Ranchi: रांची रेल मंडल ने 01 जनवरी 2025 से कई पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया है. टेबल के अनुसार टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर से लेकर रांची-लोहरदगा मेमू पैसेंजर तक कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है. अब इन ट्रेनों का परिचालन नए नंबर से होगा. उदाहरण के लिए टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर का पुराना नंबर 08151 था, जो अब 58023 हो गया है. वहीं, 1 मार्च से दो ट्रेनें विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन 18311 की जगह 18523 और बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का परिचालन 18312 की जगह 18524 नंबर से होगा.