झारखंड CID के एसपी बने पूज्य प्रकाश, आदेश जारी
Ranchi : पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे पूज्य प्रकाश को झारखंड CID का एसपी बनाया गया है. डीजीपी के आदेश के बाद आईजी मानवाधिकार ने यह आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने पदस्थापना के इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है. गौरतलब है कि बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित पूज्य प्रकाश का पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों से तबादला कर दिया गया था.