CAREERHAZARIBAGINDIAJHARKHANDLATEST NEWS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हजारीबाग दौरा कल, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन, जेएसएससी अभ्यर्थियों से कर सकते हैं मुलाकात

Spread the love

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. हजारीबाग में प्रधानमंत्री विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वे मटवारी में आदिवासी समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा महासभा यात्रा को संबोधित करेंगे.

झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से जब मीडिया ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक सरकारी कार्यक्रम में आ रहे हैं और इसके साथ ही वे राज्य के आदिवासी नेताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि संभावना है कि प्रधानमंत्री आंदोलन कर रहे पांच छात्र नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को भी छात्रों ने हजारीबाग से रांची तक पैदल मार्च किया और जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया. विधानसभा चुनाव से पहले यह मामला काफी गरमा गया है, छात्र लगातार पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Whatsapp
Whatsapp link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *