PM मोदी के विकास की गारंटी पर जनता ने फिर लगायी मुहर : सुदेश महतो
Ranchi : लोकसभा चुनाव के नतीजों पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी पर मुहर लगाई है. लगातार तीसरी बार एनडीए को देश में पूर्ण बहुमत मिला है. झारखंड समेत पूरे देश में एनडीए की जीत के लिए जनता को आभार जताया. कहा कि हमारी जीत जनता के विश्वास की जीत है. उनका प्यार, समर्थन और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
कार्यकर्ताओं का जताया आभार
गिरिडीह में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत पर उन्होंने कहा कि यह जीत गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्यार, आशीर्वाद और विश्वास के कारण ही संभव हो पाया है. गिरिडीह की जनता का यह प्यार और आशीर्वाद ही हमारी ताकत है. इसी ताकत के साथ हम गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे. इस ऐतिहासिक जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
डॉ. देव शरण भगत ने दी यह प्रतिक्रिया
चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. देव शरण भगत ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देश में एनडीए की भारी जीत के लिए वे जनता के आभारी हैं. हमारी जीत जनता के विश्वास की जीत है. उनका प्यार, समर्थन और भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास गारंटी पर मुहर लगाई है और एनडीए को लगातार तीसरी बार देश में पूर्ण बहुमत दिया है.
इसे भी पढ़ें: देश की जनता का जनादेश स्वीकार्य, तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प साकार : बाबूलाल मरांडी