दरभंगा में गरजे PM मोदी : देश में दो शहजादे, दोनों के रिपोर्ट कार्ड में सिर्फ घोटाला…
Darbhanga : दरभंगा के राज मैदान में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे दिल्ली में एक शहजादा है, वैसे ही पटना में भी एक शहजादा है. एक शहजादा ने पूरे देश को अपना जागिर मान रखा है, तो दूसरे शहजादे ने बचपन से ही पूरे बिहार को. इन दोनों में एक समानता है कि दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे है. उनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून व्यवस्था के अलावा कुछ नहीं है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनता से वोट की अपील की. पीएम ने कहा कि जब अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा हो रही थी तो मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा.
बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुए देश
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है. चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा. 10 साल पहले हम दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था हुआ करते थे, लेकिन सिर्फ 10 साल में हम दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.