INDIATECHNOLOGY

PM मोदी ने रांची में 1898 CC के Isuzu-V-Cross वाहन से किया रोड शो, जानें इसकी खासियत

Spread the love

PM Modi Mega Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजधानी रांची में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 898 सीसी के Isuzu-V-Cross वाहन पर सवार होकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया. तो आइए बात करते हैं आइएसयूजेडयू-वी-क्रॉस (Isuzu-V-Cross) की स्पेशिफिकेशन, कीमत, सीटिंग कैपेसिटी, कलर ऑप्शंस और सभी डिटेल के बारे में-


रोड शो में उपयोग किए गए वाहन की बात की जाए तो इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1898 cc इंजन दिया गया है. यह 1898 cc इंजन 160.92bhp@3600rpm की पावर और 360nm@2000-2500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर इसुजु वी-क्रॉस (Isuzu-V-Cross 4×4 z) माइलेज की बात की जाए तो यह का माइलेज देने में सक्षम है. इसुजु वी-क्रॉस (Isuzu-V-Cross) में 1 डीजल इंजन उपलब्ध है. डीजल इंजन 1898 सीसी का है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

जानें Isuzu-V-Cross की कीमत

इसुजु वी-क्रॉस की कीमत ₹ 25.52 लाख है. सबसे कम कीमत वाला मॉडल इसुजु वी-क्रॉस 4×4 Z है और सबसे महंगा मॉडल इसुजु वी-क्रॉस 4×4 Z प्रेस्टीज AT है जिसकी कीमत ₹ 30.96 लाख है.


वेरिएंट (Variants) : Isuzu-V-Cross यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है Z और Z प्रेस्टीज.


रंग विकल्प (Color Options) : इसुजु वी-क्रॉस को 8 मोनोटोन रंगों में पेश करता है: वैलेंसिया ऑरेंज, नॉटिलस ब्लू, रेड स्पिनल मीका, सिल्की व्हाइट पर्ल, गैलेना ग्रे, सिल्वर मेटैलिक, ब्लैक मीका और स्प्लैश व्हाइट.


बैठने की क्षमता (Seating Capacity): वाहन में 5 यात्री बैठ सकते हैं.


इंजन और ट्रांसमिशन (Engine and Transmission) : वी-क्रॉस में 1.9-लीटर डीजल इंजन है जो 163 PS की पावर और 360 Nm का टॉर्क देता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है. इस पिकअप को 2-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव दोनों विकल्पों में चुना जा सकता है.

विशेषताएं(Features) : V-Cross पिकअप में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर-फोल्डेबल और एडजस्टेबल ORVMs, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो AC जैसी सुविधाएँ हैं.


सुरक्षा सुविधां (Sefty features) : Isuzu-V-Cross की सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो इसमें छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाएँ हैं. Isuzu V-Cross के अपडेटेड मॉडल के सभी मैनुअल वेरिएंट में अब ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैण्डर्ड के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा, 2024 V-Cross पिकअप में अब लोड सेंसर के साथ सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर सुविधा मिलती है.


तुलना (Comparison) : Isuzu V-Cross को Toyota Hilux के किफायती विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *