घर में सो रहे थे लोग तभी कई घर हो गए जमींदोज, धनबाद में भू-धंसान से दहशत में लोग
Dhanbad : धनबाद के मोदीडीह नया श्याम बाजार स्थित शबरी बस्ती में सोमवार सुबह तेज आवाज के साथ भूस्खलन हुआ. इस हादसे में कई घर जमींदोज हो गए, जबकि कई अन्य बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक तड़के तीन बजे तेज आवाज से उनकी नींद टूट गई. बाहर निकलने पर पता चला कि आलोक रजक का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया था, जबकि अरुण रजक का घर भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके अलावा बंदा भुइयां, मुन्ना भुइयां, बैजू भुइयां, भोला भुइयां समेत कई अन्य घरों में दरारें आ गईं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे.
स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे
हादसे के बाद कुछ युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अरुण रजक और उनके परिवार को घर से सुरक्षित बाहर निकाला. आलोक रजक के पालतू जानवर (गाय और बकरी) भी भूस्खलन में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया. गौरतलब है कि शबरी बस्ती को ख़तरे वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रशासन ने कई बार लोगों को यहां से हटने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद लोग यहाँ रह रहे हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
