नगड़ी डबल मर्डर मामले में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, देखें वीडियो…
Ranchi : राजधानी रांची के नगड़ी डबल मर्डर मामले में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. मामले में रांची के ग्रामीण एसपी ने कहा है कि गोलीबारी की घटना की जांच की जा रही है.
जानिए क्या है मामला
नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में मंगलवार की शाम गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति के अनुसार वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी, जब वे दौड़कर वहां पहुंचे तो बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर पड़े थे. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप चाचा-भतीजा थे.
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को गांव में सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. विसर्जन जुलूस के पीछे बुधराम मुंडा और मनोज भी काफी पीछे चल रहे थे, इसी दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी. बुधराम और मनोज दोनों को गोली लगी और वे जमीन पर दर्द से तड़प रहे थे. कोई भी ग्रामीण यह नहीं देख पाया कि गोली किसने चलाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी, रातू थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी कतरपा गांव पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.