INDIAJHARKHANDRANCHI

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक, वाराणसी-रांची एक्सप्रेस समेत ये ट्रेने हुई रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

Indian Railways News: रांची के सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज से शुरू हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने आज से ब्लॉक लेने की घोषणा की है. इस निर्माण कार्य के चलते रांची रेल मंडल की 17 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें से 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी, एक ट्रेन का आंशिक टर्मिनेशन होगा, एक ट्रेन के समय में बदलाव होगा और 3 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी.


लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन आंशिक रूप से समाप्त रहेगी. यह ट्रेन 11 से 16 दिसंबर और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन पर समाप्त होगी. यह ट्रेन पिस्का और रांची के बीच रद्द रहेगी.

समय परिवर्तन

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16, 20 और 22 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

रद्द होने वाली ट्रेनें

वाराणसी-रांची एक्सप्रेस: 15, 21 और 22 दिसंबर
रांची-वाराणसी एक्सप्रेस : 16, 20 व 21 दिसंबर
वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस: 23 दिसंबर
विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस: 22 दिसंबर
हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस : 16 से 26 दिसंबर
रांची-हावड़ा एक्सप्रेस : 16 व 22 दिसंबर
हटिया-टाटानगर मेमू : 16, 19 व 22 दिसंबर
हटिया-सांकी मेमू : 16 से 26 दिसंबर
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस : 16 से 26 दिसंबर
हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस : 16 से 26 दिसंबर
रांची-बोकारो स्टील सिटी मेमू : 16, 18 व 22 दिसंबर

बदले हुए रूट वाली ट्रेनें

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल: 18 दिसंबर को राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला के रास्ते चलेगी.
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस: 21 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला रूट से चलेगी.
रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल: 17 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी.

काम के दौरान यात्री बरतें सावधानी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के समय और रूट की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *