यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 से और मौर्या 26 से रहेगी रद्द
Ranchi : गोरखपुर रेल मंडल के गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग और सीआरएस निरीक्षण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. धनबाद और गोमो स्टेशन से गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. 18, 25 अप्रैल और 2 मई को 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस और 19, 26 अप्रैल और 3 मई को 18630 गोरखपुर-रांची, 22 और 29 अप्रैल को 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 21 और 28 अप्रैल को 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और 24 अप्रैल से 3 मई तक 15028 गोरखपुर-संबलपुर रद्द रहेंगी.
18 अप्रैल को ट्रेन 18629 रांची-गोरखपुर आंशिक रूप से भटनी स्टेशन पर समाप्त होगी. 12 अप्रैल को गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18630 गोरखपुर-रांची आंशिक रूप से भटनी स्टेशन से चलेगी. 14 अप्रैल को गोरखपुर से चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार गोरखपुर स्टेशन से 1 घंटा 25 मिनट रिशेड्यूल होकर चलेगी.