CRIMEJHARKHANDRANCHI

डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, साइबर सेल को जांच के आदेश

Spread the love

Ranchi : साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया है. मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों को उक्त प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. उक्त फर्जी फेसबुक प्रोफाइल में अनुराग की स्पेलिंग तो गलत है ही, साथ ही उनका निवास भी देवघर बताया गया है. फेसबुक प्रोफाइल में इन गलतियों के कारण कुछ लोगों ने संदेह जताया है कि उक्त फेसबुक प्रोफाइल फर्जी है.

फेसबुक से मांगी गई जानकारी

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में फेसबुक से जानकारी मांगी गई है. पता लगाया जाएगा कि यह अकाउंट किसने और किस मकसद से बनाया है. फेसबुक से जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी भी साइबर सेल को सौंपी है.

इन अफसरों के बनाए गए हैं फेसबुक प्रोफाइल

साइबर अपराधियों ने इससे पहले डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस-आईपीएस अफसरों के फेसबुक प्रोफाइल बनाए थे.

अपराधियों ने झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा का भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया था. इस मामले में धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

पुलिस ने बेहतर जांच के चलते फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. एक आरोपी को यूपी-हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा गया था. उसने अपने गिरोह के बारे में जानकारी दी थी कि किस तरह से वे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगते हैं और तरह-तरह के बहाने बताकर उनसे पैसे ऐंठते हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *