INDIAVIRAL NEWSWORLD

OMG…लड़कियों को गले लगाकर पैसे कमा रहे इस देश के लड़के, जाने क्या है ‘मैन मम्स’ ट्रेंड

Spread the love

Inlive247 Desk : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव हर किसी को परेशान करता है, खासकर युवाओं को. ऐसे में चीन में एक अनोखा और बेहद दिलचस्प चलन लोगों का ध्यान खींच रहा है. यहां की लड़कियां अपने तनाव को दूर करने के लिए अब थेरेपी या दवाइयों की जगह ‘मैन मम्स’ कहे जाने वाले लड़कों की मदद ले रही हैं. यह कोई रिलेशनशिप नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल सर्विस है, जिसमें मस्कुलर लड़के सिर्फ एक झप्पी के लिए पैसे लेते हैं.

यह अजीब लग सकता है, लेकिन चीन में यह अब एक उभरता हुआ माइक्रो-बिजनेस है, जहां भावनाओं की भी कीमत होती है. कुछ लोग इसे ‘थेरेपी’ मानते हैं, जबकि अन्य इसे सिर्फ एक सहायक इशारा मानते हैं. लेकिन एक बात साफ है- अगर 5 मिनट का हग इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को राहत देता है, तो शायद यह तरीका किसी दवा से कम कारगर नहीं है.

कौन हैं ये “मैन मम्स”?

“मैन मम्स” एक नया ट्रेंड है जिसमें फिट, मस्कुलर और सौम्य लड़के लड़कियों को हग थेरेपी देते हैं. 5 मिनट के हग का चार्ज 20 से 50 युआन यानी करीब 250 से 600 रुपये है और हैरानी की बात यह है कि यह सर्विस बहुत तेजी से बिक रही है.

तनाव दूर करने का सहारा बन रही हैं

कॉलेज की पढ़ाई, ऑफिस के तनाव, ब्रेकअप के दर्द या पारिवारिक तनाव से जूझ रही लड़कियां अब हग थेरेपिस्ट की मदद ले रही हैं. ये मैन मम्स उनका साथ देती हैं, उनसे बात करती हैं और उन्हें गले लगाकर भावनात्मक रूप से हल्का महसूस कराती हैं. यह ट्रेंड तब चर्चा में आया जब एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह थीसिस के तनाव से इतनी टूट चुकी है कि वह किसी को गले लगाने के लिए पैसे देने को तैयार है. उसकी पोस्ट वायरल हो गई और कुछ ही समय में कई मेट्रो स्टेशनों, मॉल और यूनिवर्सिटी कैंपस में हग करने वाली मैन मम्स दिखने लगीं.

लड़कियां मैन मम्स को उनकी शारीरिक बनावट, चेहरे के हाव-भाव, बात करने के तरीके और अंतरंगता के आधार पर चुनती हैं. स्थान तय होता है, गले मिलने का समय तय होता है और फिर शुरू होता है भावनात्मक राहत का 5 मिनट का पल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *