INDIALATEST NEWSPOLITICS

Odisha : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा, अब बीजेपी बनाएगी सरकार

Spread the love

Odisha : लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजू जनता दल (BJD) को हार का सामना करना पड़ा. BJD की हार के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही ओडिशा में BJD का 24 साल का शासन भी खत्म हो गया. अब राज्य में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी.

ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से BJD को सिर्फ 51 सीटों पर जीत मिली. वहीं, बीजेपी को 78 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा कांग्रेस को 14, निर्दलीयों को तीन और सीपीएम को एक सीट पर जीत मिली. इसके अलावा ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 20 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली. लोकसभा चुनाव 2024 में BJD अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

मंगलवार को जारी रुझानों के बाद BJD नेता नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर BJD कार्यकर्ताओं का आभार जताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई. मैं बीजू जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयासों और योगदान का सम्मान करता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं.”

24 साल तक सीएम पद पर रहे पटनायक

आपको बता दें कि नवीन पटनायक पहली बार साल 2000 में ओडिशा के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद उन्होंने लगातार 24 साल तक ओडिशा के सीएम के तौर पर काम किया. सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग के बाद नवीन पटनायक दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 24 साल तक सीएम के पद पर बने हुए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने से पहले वे बीजद के अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Resign : नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, बने रहेंगे कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *