अब दागी पुलिस कर्मियों की खैर नहीं, डीजीपी ने डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के दागी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट सभी डीआईजी से मांगी है. डीजीपी के इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल झारखंड में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग की मौजूदा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी डीआईजी को पत्र लिखा है. डीजीपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान करने को कहा है, जिनकी प्रवृति दागदार है. ऐसे पुलिसकर्मी जो आम लोगों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं या भू-माफिया और अपराधियों से जुड़े हैं, अब उनकी खैर नहीं.
डीजीपी ने सात बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
- जिनके खिलाफ आम लोगों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में कार्रवाई की गई है.
- जो भू-माफिया या आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ जुड़े पाए गए हैं.
- जिनके खिलाफ अपने वरीय अधिकारियों के साथ बदतमीजी से पेश आने के आरोप में कार्रवाई की गई है या इस तरह से पेश आने का आरोप है.
- वे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जो ड्यूटी से फरार रहते हैं.
- जो ड्यूटी के दौरान आदतन शराब का सेवन करते हैं.
- जो अक्सर बिना किसी कारण के छुट्टी की अवधि बढ़ाकर ड्यूटी पर देरी से लौटते हैं.
- जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं या फिर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं.
दरअसल, डीजीपी ने झारखंड पुलिस की छवि को साफ करने की कवायद शुरू की है. उनका मानना है कि ऐसे पुलिसकर्मी पुलिस की छवि और कार्यशैली को प्रभावित करते हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई से भविष्य में पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करेंगे और अनुशासित तरीके से अपनी ड्यूटी निभाएंगे.