BIHARLATEST NEWS

बिहार में चिलचिलाती गर्मी के चलते स्कूल बंद, 50 छात्राओं के बेहोश होने के बाद नीतीश सरकार ने लिया फैसला

Spread the love

Patna : बिहार सरकार ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. बुधवार को कई स्कूलों में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने और उनके बेहोश होने के बाद यह फैसला लिया गया. बुधवार को बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में करीब 50 छात्राएं गर्मी के कारण बेहोश हो गईं, जिनमें से कई को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई ये जानकारी

भीषण गर्मी के चलते सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. 30 मई से 08 जून 2024 तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने दिए ये निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​को निर्देश दिया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए जरूरत के मुताबिक स्कूलों को बंद करने के संबंध में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े.

सीएम ने मुख्य सचिव को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाने और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. भीषण गर्मी का प्रकोप जारी देश भर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 50 डिग्री (49.9 डिग्री) के करीब पहुंच गया है, जिसने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं, लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई जारी है. बुधवार को बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में करीब 50 स्कूली छात्राएं बेहोश होकर क्लासरूम में गिर पड़ीं.

शेखपुरा के स्कूल में गर्मी के कारण 24 छात्राएं बेहोश

शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी के कारण छात्राओं की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भीषण गर्मी के कारण शेखपुरा जिले के अरियारी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्राएं बेहोश हो गईं. भीषण गर्मी के कारण कुछ छात्राएं प्रार्थना के दौरान तो कुछ क्लासरूम में बेहोश हो गईं.

छात्राओं के बेहोश होने पर शिक्षकों में हड़कंप मच गया, वहीं जब छात्राओं के परिजनों को सूचना मिली तो वे भी स्कूल पहुंचे. बाद में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेगूसराय के स्कूल में 18 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

दरअसल, मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में भीषण गर्मी के कारण करीब 18 छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी छात्रों का इलाज चल रहा है. बेगूसराय में तापमान 40 डिग्री से ऊपर है, भीषण गर्मी के बावजूद सभी स्कूल खुले हैं.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : अयोध्यापुरी रोड नंबर 1 में ईडी की छापेमारी, IAS मनीष रंजन से जुड़े दस्तावेज खंगाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *