Naxal Encounter : चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली ढेर, 2 गिरफ्तार
Chaibasa : गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है. एक सबजोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर के साथ-साथ एक महिला नक्सली भी मारी गई. एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने की नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि जिले के गुवा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में सोमवार (17 जून) को अहले सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है.
नक्सलियों के शव के पास से हथियार, नक्सली सामग्री बरामद
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के शव के पास से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सली मारे गए.