LATEST NEWSWORLD

मुइज्जू से लेकर जॉर्जिया मेलोनी ने आम चुनावों में जीत पर पीएम मोदी को दी बधाई

Spread the love

New Delhi : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के आम चुनावों में एनडीए की जीत के लिए बधाई दी है. मालदीव के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि वह पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करेंगे. भारत के आम चुनावों के नतीजे मंगलवार को जारी हुए, जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने जीत हासिल की है. दुनियाभर के नेता इस जीत के लिए भारत और पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं.

मालदीव के राष्ट्रपति ने दी बधाई

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को लगातार तीसरी बार आम चुनाव 2024 जीतने के लिए बधाई. मैं दोनों देशों के साझा हितों, समृद्धि और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’ गौरतलब है कि मालदीव और भारत के बीच रिश्ते पिछले कुछ समय से कड़वाहट के दौर से गुजर रहे हैं और मोहम्मद मुइज्जू को चीन समर्थक और भारत विरोधी नेता माना जाता है.

इटली के प्रधानमंत्री समेत दुनियाभर के नेताओं ने जीत पर बधाई दी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत पर बधाई दी है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में मेलोनी ने लिखा, ‘नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए बधाई. यह तय है कि हम इटली और भारत को जोड़ने वाली दोस्ती को और मजबूत करेंगे और दोनों देशों के लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर बधाई. वे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.’

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को जीत पर बधाई. भारतीय लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में अपना विश्वास दिखाया है. सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है.’

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : इन जिलों के लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, यहां बारिश के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *