एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री हेमंत ने दी बधाई
Ranchi: जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में जस्टिस राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस रामचंद्र राव का तबादला कर उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया था.
जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
7 अगस्त 1966 को हैदराबाद में जन्मे चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने 1989 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की और इसमें सर्वोच्च अंक लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने 7 सितंबर 1989 को बतौर एडवोकेट अपने करियर की शुरुआत की और 1991 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री हासिल की.