JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

BIG BREAKING : सड़क हादसे में सांसद महुआ माझी घायल, गंभीर हालत में आर्किड अस्पताल में भर्ती, बेटे-बहू भी घायल

Spread the love

Ranchi : बड़ी खबर महुआ माझी को लेकर सामने आ रही है. दरअसल जेएमएम पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माझी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनके साथ कार में उनके बेटे और बहू भी सवार थे. हादसे में वे भी घायल हो गए हैं. उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

महुआ माझी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद झारखंड लौट रही थीं. तभी झारखंड के लातेहार जिले के अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माझी, उनके बेटे सोमबित माझी, उनकी बहू कृति माझी के साथ ही उनकी कार का ड्राइवर भूपेंद्र बास्की घायल हो गए.

आर्किड अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माझी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार जिले की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया गया. लातेहार अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन महुआ माझी और उसके बेटे समेत सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, रिम्स अस्पताल की जगह उन्हें रांची के निजी अस्पताल ऑर्किड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ड्राइवर को झपकी आ गई थी!

झारखंड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी अपने बेटे और बहू के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई थीं. जब उनका एक्सीडेंट हुआ, तब वे महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि महुआ माझी के कार ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. जानकारी सामने आई है कि इस सड़क दुर्घटना में महुआ माझी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *