Meta Big Update: 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए Instagram ने बदला नियम, अब इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
Meta Big Update: मेटा प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट किया है. मेटा ने 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को टीन अकाउंट में पोर्ट करने का ऐलान किया है.
इन यूजर्स के अकाउंट प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल से लैस होंगे. ये डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट होंगे. इनकी सभी गतिविधियां प्राइवेट अकाउंट की तरह होंगी और कोई भी अनजान यूजर इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक समेत टॉप प्लेटफॉर्म 13 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स को साइन अप करने की सुविधा देते हैं.
मेटा, टिकटॉक और यूट्यूब पर मुकदमे
मेटा, बाइटडांस के टिकटॉक और गूगल के यूट्यूब पर पहले से ही सोशल मीडिया की लत को लेकर बच्चों और स्कूल जिलों की ओर से सैकड़ों मुकदमे चल रहे हैं. पिछले साल, कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सहित 33 अमेरिकी राज्यों ने अपने प्लेटफॉर्म के खतरों के बारे में जनता को गुमराह करने के लिए कंपनियों पर मुकदमा दायर किया था.