CRIMERANCHI

21 दिन में लाख का करोड़ों बनाने का झांसा देकर मौलवी ने की ठगी, 3 गिरफ्तार

Spread the love

Ranchi: मौलवी ने झाड़फूंक कर लाख रुपए को करोड़ों रुपए बनाने का झांसा देकर 3 लोगों को ठगी का शिकार बना लिया. मामला नामकुम थाना का है. जहां झांसे का शिकार हुए राजीव कुमार ने बताया कि 25 जून को राजीव की दुकान से कुछ सामान लिया. मौलवी ने राजीव से कहा कि वह झाड़ फूंक कर 21 दिन में लाख रुपए को करोड़ों बना सकता है. राजीव उस मौलवी के झांसे में आ गया.

ढाई लाख रूपये के बनने थे करोड़ रूपये, बक्सा खोलने पर निकले कागज

सबसे पहले तो मौलवी राजीव को डोरंडा मजार पर ले गया फिर उसका झाड़फूंक किया. मौलवी ने राजीव से एक बक्सा मंगवाया और राजीव को बक्से में पैसे और कीमत समान रखने के लिए कहा. राजीव ने ऐसा ही किया और उसने एक सप्ताह में उस बक्से में लगभग ढाई लाख रुपए ओर लगभग उतने ही रुपए के जेवरात बक्से में रख दिया. मौलवी उस बक्से में ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले जाता था.
21 दिन बाद मौलवी ने राजीव को बताया कि अब बक्से में 20 करोड़ रुपए हो गए हैं और इतना कहकर मौलवी वहां से चला गया. मौलवी ने अब राजीव का फोन उठाना बंद कर दिया जिससे राजीव को शक हुआ और उसे ठगी का आभास हुआ. बाद में वो मजार पर गया और बक्सा खोलने पर उसकी आंखें खुली रह गईं. बक्से में करोड़ों रुपए के स्थान पर कुछ कागजात और कपड़े थे.

ठगी करते धराया मौलवी

जीव ने तुरंत नामकुम थाना को सूचना दी और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस ने तकनीकी शाखा की सहायता से मौलवी का मोबाइल ट्रेस किया तो उसका लोकेशन प्लांडु मिला. पुलिस की टीम प्लांडू पहुंची तो मौलवी वहां दो अन्य लोगों के साथ एक महिला के घर पर था. जहां पुलिस ने दर्ज शिकायत के संबंध में सूचना दी और मौलवी को हिरासत में लिया तो महिला ने भी अपने पास रखे बक्से का ताला तोड़ा तो महिला के होश उड़ गए. बक्से में रखे ढाई लाख रुपए गायब थे.

पहले भी एक अन्य व्यक्ति हुआ था ठगी का शिकार

पुलिस ने मौलवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की है. कुसई निवासी एक अन्य व्यक्ति को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उसने भी एक साथ पहले अपने साथ हुई 21 लाख रूपये की ठगी की जानकारी दी.

मौलवी के परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

मौलवी के घर न पहुंचने पर मौलवी के परिजनों ने भंडरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर परिजन नामकुम थाना पहुंचे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *