भारी बारिश के चलते ट्रेन यातायात बाधित, कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Inlive247 Desk: झारखंड समेत पूर्वी भारत में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में पानी भर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया है. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल और रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें. ये ट्रेनें रद्द की गई हैं:
- ट्रेन संख्या 68086/68085 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर, यात्रा तिथि 20/06/2025 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, यात्रा तिथि 20/06/025 को रद्द रहेगी
इस ट्रेन के समय में परिवर्तन:
भारी बारिश के कारण सिल्ली-किता रेलखंड के बीच लिंक रेक के विलंब से चलने तथा मिट्टी के कटाव के कारण, ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस की यात्रा तिथि 20/06/2025 को प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर हटिया से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. रेलवे स्टेशनों तथा ऑनलाइन माध्यमों पर लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं. इस असामान्य स्थिति के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर उन यात्रियों को जो नियमित रूप से रांची, टाटानगर, बरकाकाना या हावड़ा की यात्रा करते हैं.

