INDIALATEST NEWS

यूपी में बड़ा रेल हादसा: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Spread the love

गोंडा: गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल मार्ग पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई. यह हादसा दोपहर करीब 2:37 बजे हुआ जब ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, साथ ही 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है
हादसे के बाद जहां एक ओर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है.

उच्चस्तरीय जाँच का आदेश

सीआरएस जांच के अलावा उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे मामले में बड़ा अपडेट आया है. ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि हादसे से पहले उसने धमाके की आवाज सुनी थी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक लोको पायलट का नाम त्रिभुवन है, जिसने यह दावा किया है. इसके बाद रेलवे ने अब साजिश के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *