JHARKHANDPAKUR

Maiya Samman Yojana:  CM हेमंत कल पाकुड़ के बहनों को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त करेंगे जारी, खाते में जाएंगे 1हजार रुपये

Spread the love

Ranchi : रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 18 अगस्त (रविवार) को पाकुड़ के बहनों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त जारी करेंगे. लाभुकों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से एक हज़ार रुपए की सम्मान राशि भेजकर मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी एसएमएस (SMS) के माध्यम से दी जाएगी.

अन्य जिलों में रक्षाबंधन (19अगस्त) के दिन जारी होगी पहली किस्त

बताते चलें कि झारखंड के अन्य जिलों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) यानी 19 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रतीकात्मक तौर पर डीबीटी (DBT) के माध्यम से 151 महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेजेंगे. जिसके बाद से झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (CM Mainiyan Samman Yojana) की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि ये राशि उन्हीं लाभूकों के खाते में जाएगी जिन्होंने बिना किसी गलती/त्रुटी के फॉर्म भरा होगा.

48 लाख महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की करीब 48 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिसके लिए अनुमानित वार्षिक बजट 4000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को बेहतर बनाना है. साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उन्हें परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाना है.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये पात्रता जरूरी

  • इस योजना का लाभ केवल 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं ही उठा सकती हैं.
  • आवेदक महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी हैं अन्य शर्तें

  • आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए.
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये है ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में जाएं.
  • शिविर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म प्राप्त करें.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करें.
  • फॉर्म की जांच करवाकर शिविर में जमा करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारी से पावती प्राप्त करें.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://mmmsy.jharkhand.gov.in) पर जाएँ.
  • होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें.
  • आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें.
  • फॉर्म की जांच करें और फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट करने के बाद आपको आवेदन संख्या मिलेगी, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *