Loksabha Election : सुदेश महतो ने किया चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में रोड शो
Bokaro : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बेरमो में गिरिडीह लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रक्राश चौधरी के पक्ष में रोड शो किया. उनके साथ पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल भी मौजूद थे. रोड शो के बाद सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने राज्य के युवाओं, किसानों, मजदूरों को सिर्फ छलने का काम किया है. राज्य के अधिकतर युवा काम तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, किसानों और आम लोगों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Garhwa : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 घायल, शादी समारोह में जा रहे थे कार सवार