Loksabha Election 4th Phase : CM चंपाई सोरेन ने परिवार संग किया मतदान
Jamshedpur : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला खरसावां में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद सीएम ने राज्य की जनता से वोट करने की अपील की है. अपने घर से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सीएम ने कहा कि आपका एक वोट देश की तस्वीर बदल सकता है.
सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और पूर्व सीएम मधुकोड़ा ने किया मतदान
पूर्व सीएम मधुकोड़ा ने मतदान कर लिया है. सिंहभूम सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भी मतदान कर लिया है.
गौरतलब है कि झारखंड के पहले चरण और देश के देश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड के 64 लाख 58 हजार 36 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर देंगे. चारों लोकसभा सीटों के लिए कुल 7,595 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. इसमें 639 केंद्र शहरी और 6956 केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाये गये हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 5 बजे तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया जाएगा.