Lohardaga : सिपाही ने ASI को गोली मार उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
Lohardaga : लोहरदगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कांस्टेबल ने एसआई की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद देर शाम कांस्टेबल ने एएसआई को गोली मार दी. कांस्टेबल की पहचान अनंत सिंह मुंडा के रूप में हुई है. घटना में एएसआई धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभीतक गोली चलाने का कारण सामने नहीं आ पाया है.
इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल को दोहरा झटका : अंतरिम जमानत याचिका हुई खारिज, न्यायिक हिरासत भी बढ़ी