झारखंड सरकार की नाक के नीचे आतंकवादी ले रहें ट्रेनिंग, राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह-निशिकांत दूबे
Ranchi : गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि सरकार की नाक के नीचे आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. दिनदहाड़े शिक्षक और पार्टी कार्यकर्ता की हत्या हो रही है और सरकार के मंत्री सिर्फ झूठे आश्वासन दे रहे हैं. वहीं, शिव बारात को लेकर गोड्डा सांसद ने प्रशासन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन शिव बारात में भी कमाई का मौका तलाश रहा है. शिव बारात के बाद इन सबकी CAG से ऑडिट होगी.
सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने फायदे के लिए देवघर के कुछ लोगों ने एक खास तरह की जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सीएम को शिव बारात बेच दी है. सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा निकाली जाने वाली शिव बारात बिना किसी टेंडर और अनुमति के क्यों और किसके आदेश पर तैयार की जा रही है. सांसद ने इसमें सरकारी पैसे का दुरुपयोग और बिना टेंडर और अनुमति के एक खास व्यक्ति को काम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को टेंडर खोला जाएगा लेकिन पिछले दरवाजे से हो रहे काम का वीडियो बनाया जा रहा है. आम आदमी के पैसे का दुरुपयोग न हो इसके लिए सारे साक्ष्य लोकायुक्त और हाईकोर्ट में पेश किए जाएंगे. सांसद ने कहा कि शिव बारात में जो भी खर्च होगा उसका ऑडिट कराया जाएगा और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. झारखंड सरकार मंदिर के आसपास की सभी लखराज किस्म की जमीन को बिना मुआवजा दिए अधिग्रहित कर रही है और यह अच्छी बात है लेकिन इस जमीन पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.