बड़ी राहत: अब गरीबों को मिलेगी मुफ्त में महंगी दवाईयां, झारखंड में खुलेंगे 700 से ज्यादा अबुआ दवा दुकान
Inlive247 Desk: झारखंडवासियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. पूरे झारखंड में अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे. इन स्टोर्स के ज़रिए राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इन स्टोर्स से गरीबों को मुफ़्त में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी.
बतादें कि डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलने वाले ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर, डॉ. अंसारी और मुख्यमंत्री के बीच विस्तृत बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए निर्देश दिया कि पूरे राज्य में ‘अबुआ मेडिकल स्टोर’ खोले जाएँ, ताकि गरीब परिवारों को आसानी से मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध हो सकें. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, आने वाले समय में पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएँगे और भविष्य में और भी स्टोर स्थापित किए जाएँगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले चरण में स्टोर्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचआरएम निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद थे. इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 सितंबर को राजधानी में इस अभियान का शुभारंभ करेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे.
देशभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के लिए मैंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM को आमंत्रित किया।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) September 15, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी से हुई विस्तृत वार्ता के दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए निर्देश दिया कि पूरे… pic.twitter.com/QuKrFW6BH2