रांची के कांके रोड में जमीन कारोबारी को मारी गोली, RIMS में कराया गया भर्ती
Ranchi: गुरुवार की शाम रांची के कांके रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान राजेश मुंडा के रूप में हुई है. घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
कांके रोड में गोली चलने की घटना गुरुवार की शाम हुई. यह घटना कांके रोड के सबसे व्यस्त इलाका चांदनी चौक में हुई. बताया जा रहा है राजेश मुंडा चांदनी चौक में अपने दोस्तों से बात कर रहा था. इसी बीच एक दुबले पतले लड़के ने भीड़ से निकलकर राजेश मुंडा पर गोली चला दी गनीमत यह रही कि गोली राजेश के पैर में लगी. गोली लगने के बाद राजेश जान बचाने के लिए भागने लगा. गोली चलाने के बाद हल्ला होता देख अपराधी वहां से भाग निकला. घायल राजेश को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से रिम्स भेजा गया.
पुलिस सीसीटीवी से कर रही अपराधियों की पहचान
गोली चलने की सूचना मिलते ही कांके पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. चांदनी चौक पर लगे सीसीटीवी में अपराधी की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधी की पहचान कर रही है. पुलिस ने राजेश का बयान दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश मुंडा जमीन कारोबारी है और वह होटल भी चलाता है.